Whole Roasted Chicken Recipe
क्या चाहिए (सामग्री) – Ingredients for Whole Roasted Chicken Recipe
1 6 पोंड का साबुत चिकन (धोकर कपडे से सुखाया हुआ)
10 लहसुन की कलियाँ (छिलके सहित)
3 टेबल-स्पून सफ़ेद घर का मक्खन (कमरे के तापमान का)
4 आलू (बड़े आकार के मोटे मोटे कटे हुए)
2 टेबल-स्पून ताज़ा रोजमेरी के (डंठल से निकाली हुई)
नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
1 पुरी लहसुन की गाठ (आधी में कटी हुई)
1 नीम्बू (आधी कटी हुई)
2 प्याज के टुकड़े
2 टेबल-स्पून जैतून का तेल (ओलिव आयल)
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
सबसे पहले ओवन को 425 डिग्री f या 218 डिग्री c पर गरम करें अब एक बड़े से बेकिंग डिश में तेल स्प्रे करें और आलू, लहसुन की कलियाँ, रोजमेरी, नमक और काली मिर्च डालें और थोडा सा तेल और स्प्रे करके उलट पलट कर सबको एक साथ मिलाएं और ट्रे एक किनारो पर बिछाएं ताकि चिकन को बीच में भर सकें, अब प्याज के टुकडो को बीच में एक परत की तरह बिछाएं और एक तरफ रखें, एक प्याले में मक्खन, कटी हुई लहसुन, कटी हुई रोजमेरी, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं। इसे मिक्सचर के 3/4 हिस्से को चिकन ब्रैस्ट और स्किन के बीचो बीच मलें और समानता से लगाएं।
बचे हुए हिस्से को चिकन के ऊपर समानता से मलें। अब चिकन के भीतर के हिस्से में नीम्बू, साबुत लहसुन की गाथ अथवा रोजमेरी के डंठल भरें और पैरों को एक साथ बाँध दें अब इस चिकन को ट्रे पर प्याज के टुकडो के ऊपर रखें और चिकन के पंखो को नीचे की ओर दबा दें अब ऊपर से नमक और काली मिर्च पाउडर बुर्काएं इसे करीब 1 घंटे और 30 मिनट के लिए बेक करें या फिर तब तक जब तक की भीतर का तापमान 175 डिग्री c न पहुच जाए फिर इसे ओवन से निकालें और काटने से पहले १५ से 20 मिनट तक अलुमिन्नियम फॉयल से लपेटें
Follow our Social Pages for More Chicken Recipes and Latest Updates.
Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest
Share Whole Roasted Chicken Recipe with your friends.