Warm Apple and Kinnu Winter Punch Recipe
Easy Recipes Indian Recipes Mocktail Recipes

Warm Apple and Kinnu Winter Punch Recipe – वार्म एप्पल एंड किन्नू विंटर पंच रेसिपी – Winter Recipes

आज हम आपको वार्म एप्पल एंड किन्नू विंटर पंच रेसिपी (Warm Apple and Kinnu Winter Punch Recipe) बता रहे है। किन्नू और सेब सर्दी के मौसम में होते हैं। आपको सर्दी के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए स्पाइसी और गर्म पंच की जरूरत है। यह पंच क्रिसमस फील के लिए काफी अच्छा है।

Warm Apple and Kinnu Winter Punch Recipe in Hindi

पकाने का समय: 35 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2

तैयारी का समय: 10 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 45 मिनट

वार्म एप्पल एंड किन्नू विंटर पंच की सामग्री – Ingredients for Warm Apple and Kinnu Winter Punch

8 लौंग 6 कप सेब का जूस
1 दालचीनी स्टिक 1/4 टी स्पून जायफल
1/4 कप शहद 3 टेबल स्पून नींबू का रस
1 1/4 कप पाइनएप्पल जूस 1 कप किन्नू संतरे का जूस

वार्म एप्पल एंड किन्नू विंटर पंच बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले 350 डिग्री पर ओवन को प्रीहीट कर लिजिएं। फिर लौंग के साथ साबुत किन्नू को 30 मिनट के लिए बेक कर लिजिएं।
2: अब एक बड़े पैन में दालचीनी और सेब के जूस को मिलाकर इसमें उबाल आने दीजिये, इसे आंच को मीडियम रखकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए पकाएं।
3: फिर इसे आंच से हटाकर इसमें शहद, जायफल, पाइनएप्पल जूस, किन्नू जूस और नींबू का रस मिला लें।
4: अंत में 2 लौंग और बेक्ड संतरे के टुड़के से गार्निश करके गर्म सर्व कीजिए।

Key Ingredients:

सेब का जूस, लौंग, जायफल, दालचीनी स्टिक, नींबू का रस, शहद, किन्नू संतरे का जूस, पाइनएप्पल जूस

Follow our Social Pages for More Easy Recipes and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Warm Apple and Kinnu Winter Punch Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *