Naan Chicken Sandwich Recipe
क्या चाहिए (सामग्री) – Ingredients for Naan Chicken Sandwich Recipe
नॉनफेट दही – ½ कप
अदरक – 1 चम्मच
कुटा हुआ लहसुन – 1 चम्मच
चिकन के टुकड़े – 500 ग्राम
कुटा हुआ सूखा धनिया – 1 चम्मच
चीज़ स्लाइस – 4
पिसा हुआ ज़ीरा – 1 चम्मच
पुदीना – 2 चम्मच बारीक कटा हुआ
पिसा हुआ काली मिर्च – ½ चम्मच
हल्दी – ¼ चम्मच
नान – 1 4 भागों में कटा हुआ
नमक – 1 चम्मच
टमाटर – 2 कटे हुए
तेल – 3 चम्मच
धनिया – 2 चम्मच बारीक कटा हुआ
बटर – 2 चम्मच
कटा हुआ प्याज़ – ½ चम्मच
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
सबसे पहले दही और सारे मसालों को साथ में फेंट लें। अब इसे चिकन के टुकड़ों में अच्छे से मिला लें और 20 मिनट तक मेरिनेट करने के लिए रख दें। अब इन्हे पहले से गरम किए हुए ओवन में इन चिकन के टुकड़ों को एक बेकिंग शीट पर रखकर रोस्ट करें।
अब नान को चौकोर काटकर दोनों तरफ से बटर लगाकर सेंक लें। अब चिकन के टुकड़ों को एक नान पर लगाएं, फिर उसके ऊपर कटे हुए प्याज और टमाटर रखें। फिर चीज़ की लेयर रखकर उसके ऊपर से दूसरा नान रख दें। आपका नान चिकन सैंडविच बनकर तैयार है। इसे बीच में से आधा काटकर सर्व करें।
Follow our Social Pages for More New Chicken Recipes and Latest Updates.
Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest
Share Naan Chicken Sandwich Recipe with your friends.