Vegetable Cheese Chilla Recipe
Breakfast Recipes Easy Recipes Indian Recipes Veg Recipes

Vegetable Cheese Chilla Recipe in Hindi – वेजिटेबल चीज चीला रेसिपी

आज हम आपको वेजिटेबल चीज चीला रेसिपी (Vegetable Cheese Chilla Recipe) बता रहे है। यह वेजिटेबल चीज़ चीला रेसिपी वही है जब आप अपने लिए एक ​फीलिंग ब्रेकफास्ट बनाना चाहते हैं। आपको इसे बनाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा।

Vegetable Cheese Chilla Recipe

पकाने का समय: 10 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2

तैयारी का समय: 15 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 25 मिनट

वेजिटेबल चीज चीला की सामग्री – Ingredients for Vegetable Cheese Chilla

3 टेबल स्पून बेसन 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून काली मिर्च स्वादानुसार नमक
1/2 कप प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ 1/2 कप टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
1/2 कप शिमला मिर्च पानी
1 क्यूब चीज

वेजिटेबल चीज चीला बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले एक बाउल में तीन बड़े चम्मच बेसन, काली मिर्च, स्वादानुसार नमक औरलाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।
2: अब इसमें कटी हुई प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां डालें।
3: फिर थोडा़ सा पानी डालकर घोल बना लिजिएं।
4: अब एक बार हो जाने के बाद, घोल को गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पका लें।
5: फिर एक तरफ चीज डालकर चीज के पिघलने तक पका लें और आंच से उतारकर गर्मागर्म सर्व करें।

Key Ingredients:

लाल मिर्च पाउडर, बेसन, नमक, काली मिर्च, टमाटर, प्याज, पानी, शिमला मिर्च, 1 क्यूब चीज

Follow our Social Pages for More Recipes in Hindi and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Vegetable Cheese Chilla Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *