Kaladi Kulcha Recipe
Breakfast Recipes Dinner Recipes Easy Recipes Food Recipes Indian Recipes Lunch Recipes Veg Recipes

Kaladi Kulcha Recipe in Hindi – कलदी कुलचा रेसिपी – Lunch Recipes

आज हम आपको कलदी कुलचा रेसिपी (Kaladi Kulcha Recipe) बता रहे है। यह जम्मू का एक लोक​प्रिय स्ट्रीट फूड है, कलदी कुलचा एक ऐसा स्नैक है, आप इसे आसानी से बनाकर शाम को लगने वाली भूख को मिटा सकते हैं।

Kaladi Kulcha Recipe

पकाने का समय: 10 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2

तैयारी का समय: 10 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 20 मिनट

कलदी कुलचा की सामग्री – Ingredients for Kaladi Kulcha

1 स्लाइस रॉ कलदी चीज 1 टी स्पून तेल
1 टी स्पून नमक 1 टी स्पून मक्खन
2 कुलचा

कलदी कुलचा बनाने की वि​धि

1: पहले एक नॉन-स्टिक तवे पर तेज आंच पर तेल गरम कर ले। फिर गर्म होने पर आंच को मध्यम कर दीजिये।
2: फिर इसके ऊपर कलदी चीज़ रखकर धीरे से इसे दबाएं।
3: अब लगभग 2-3 मिनट में नीचे भूरा होने तक इसे पकाएं, फिर कलदी को पलटकर इसी तरह से पकाएं।
4: फिर इसे कुछ देर तक पकाएं जब तक कि यह अंदर से भी न पक जाए।
5: अब जब यह पूरी पक जाए, तब कुल्चे लेकर इसे थोड़ा सा काटकर इस पर मक्खन और नमक लगाकर उसी तवे पर पकाएं।
6: फिर कलदी को कुलचे के बीच में रखकर बीच में चटनी लगाएं और अंत में गर्मागर्म सर्व करें।

Key Ingredients:

तेल, रॉ कलदी चीज, मक्खन, नमक, कुलचा

Follow our Social Pages for More Food Recipes and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Kaladi Kulcha Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *