Jukoto Recipe
Veg Recipes

जुकोटो – Jukoto Recipe in Hindi

Jukoto Recipe in Hindi

क्या चाहिए (सामग्री) – Ingredients for Jukoto Recipe

1 कप संतरे का रस
1 स्ट्रिप में कटा हुआ वनीला स्पंज  केक

फिलिंग में मिलाने के लिए-

1/3 कप सिके और कटे हुए बादाम
1/3 कप सिके और कटे हुए पहाड़ी बादाम (हेज़लनट)
400 ग्राम वनीला आइसक्रीम
1/3 कप कटी हुई चैरी

चॉकलेट सॉस के लिए

1 कप कटी हुई डार्क चॉकलेट
1/2 कप ताजी क्रीम

ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)

पैन मे क्रीम गरम करे| फिर आंच बंद करे और कटी हुई चॉकलेट को उसमे डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसका सॉस बनाएँ| इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें|

स्पंज केक की स्ट्रिप को संतरे के रस में डुबो कर निकाल लें| फिर इस पर एक पूरा चम्मच चॉकलेट सॉस फैला कर डाल दें| दूसरे केक स्ट्रिप से इसका सैंडविच बना लें| ऐसा अन्य केक स्ट्रिप के साथ भी करें| एक गहरे कांच के बोल में इन स्ट्रिप को नीचे और बाजू में जमा दे| कुछ को ऊपर के लिए छोड़ दें| फिलिंग के मिश्रण को इस बोल में डालें और बचे हुई स्ट्रिप से इसे ढंक दें| इसे फ्रिज में रखकर ठंडा करें और ठंडा होने पर बोल से बाहर निकाल कर परोसे|

Follow and share our Social Pages for More New Food Recipes and Latest Updates

Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest

Share Jukoto Recipe with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *