Chicken Malai Seekh Kebab Recipe
Chicken Recipes Dinner Recipes Easy Recipes Indian Recipes Non Veg Recipes Snacks Recipes

Chicken Malai Seekh Kebab Recipe – चिकन मलाई सीख कबाब रेसिपी

आज हम आपको चिकन मलाई सीख कबाब रेसिपी (Chicken Malai Seekh Kebab Recipe) बता रहे है। इस रेसिपी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। जिस डिश में चिकन, मलाई, सीख कबाब का नाम आये, कौन ऐसा है जो फट से इसे फट से खाना न चाहे।

Chicken Malai Seekh Kebab Recipe in Hindi

पकाने का समय: 25 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2

तैयारी का समय: 10 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 25 मिनट

 

चिकन मलाई सीख कबाब की सामग्री – Ingredients for Chicken Malai Seekh Kebab

500 gms चिकन कीमा 4 टी स्पून क्रीम
1 टी स्पून स्पून मेथी की पत्तियाँ नमक
चाट मसाला 1 टी स्पून काली मिर्च
3 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 बड़ा प्याज
ब्रेड क्रम  

चिकन मलाई सीख कबाब बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले सभी सामग्री को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लिजिएं।
2: फिर ब्रेड क्रम डालकर सेमी सॉलिड पेस्ट बना लिजिएं।
3: अब तेल को फेंट लिजिएं और फिर इसमें मिश्रण डालें।
4: फिर सीख कबाब को ओवन में पक जाने तक तक सेंकें।
5: अब आप मिश्रण को हाथों से कबाब की तरह आकार भी दे सकते हैं। अब इसे 2 चम्मच मक्खन या तेल में हल्की आंच पर पका सकता है।
6: अंत में कबाब को पुदीने या धनिये की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व कीजिए।

Key Ingredients:

क्रीम, चिकन कीमा, नमक, स्पून मेथी की पत्तियाँ, काली मिर्च, चाट मसाला, प्याज, ब्रेड क्रम, अदरक-लहसुन का पेस्ट

Follow our Social Pages for More Chicken Recipes and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Chicken Malai Seekh Kebab Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *