Amla Rice Recipe In Hindi
क्या चाहिए (सामग्री) – Ingredients for Amla Rice Recipe
15 आंवले
1 कप चावल
1 चम्मच चना दाल
10-12 हरी मिर्च
1 चम्मच उड़द दाल
1/2 चम्मच राई
8-10 काजू (टुकड़े कर ले)
1 चम्मच मूंगफली
10-12 कढ़ी पत्ते
1 चम्मच बारीक़ कटा हरा धनिया
2 चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
चावल धोकर 2 कप पानी में 10-15 मिनट भीगने को रख दे| अब कुकर में चावल पका ले| फिर इन्हे ठंडा होने दे| अब इनके बीज अलग कर आँवलों को बारीक़ काट ले| फिर हरी मिर्चो में भी चीरा लगा लेंगे| अब कड़ाही में तेल गर्म करे| इसमें थोड़ी राई तड़काएं| अब एक-एककर उड़द दाल,चना दाल और थोड़े काजू डालकर सुनहरा होने तक भूनें| इनमे हरी मिर्च व कढ़ी पत्ते डालें और भूनें| इसमें बारीक़ कटा आंवला मिलाएं और 2-3 मिनट तक भूनें| चाहे तो हल्दी पाउडर डालें और इसे ढंककर 6-8 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें| अब इस मिश्रण को हाथों से एकसार करें, ताकि यह गूदे की तरह बन जाए| इसे ढंककर गैस पर रख दें, ताकि यह भाप में पक सकें| मिश्रण में तैयार चावल और नमक मिलाकर एकसार करें| इस में ऊपर से बारीक़ कटा हरा धनिया डालकर सजाएं|
टिप – आवंले में विटामिन सी, कैल्शियम, विटामिन बी और आयरन बहुत होते हैं। इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना एक हेल्दी ऑप्शन है।
Follow and share our Social Pages for More New Food Recipes and Latest Updates
Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest
Share Amla Rice Recipe with your friends.