Diabetic Friendly Rabri Recipe
Easy Recipes Indian Recipes Sweet Recipes

Diabetic Friendly Rabri Recipe in Hindi – डायबिटिक फ्रेंडली रबड़ी रेसिपी

आज हम आपको डायबिटिक फ्रेंडली रबड़ी रेसिपी (Diabetic Friendly Rabri Recipe) बता रहे है। ओट्स, गुड़ और संतरा के गुणों से बनी यह डिश न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि काफी सेहतमंद भी है। खासतौर पर डायबिटिक लोगों के लिए यह रबड़ी रेसिपी तैयार की गई है।

Diabetic Friendly Rabri Recipe

पकाने का समय: 15 मिनट

कितने लोगों के लिए: 2

तैयारी का समय: 15 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 30 मिनट

डायबिटिक फ्रेंडली रबड़ी की सामग्री – Ingredients for Diabetic Friendly Rabri

1/4 कप ओट्स 1/4 कप संतरे के टुकड़े
2 कप दूध 1 टी स्पून घी
1 टी स्पून शुगर-फ्री/स्टीविया (चीनी का विकल्प)

डायबिटिक फ्रेंडली रबड़ी बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले घी में ओट्स को 2 मिनट तक भून लें।
2: फिर ओट्स में दूध डालकर अच्छी तरह मिलाकर 10 मिनट तक पकने दें।
3: अब ओट्स के गाढ़े होने के बाद इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
4: फिर ओट्स के मिश्रण में चीनी का विकल्प और संतरे के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला लें।
5: इसे सर्व करने से पहले कम से कम 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
6: अंत में कटे हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें।

Key Ingredients:

संतरे के टुकड़े, ओट्स, घी, दूध, शुगर-फ्री/स्टीविया (चीनी का विकल्प)

Follow our Social Pages for More Indian Recipes and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Diabetic Friendly Rabri Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *