Baklawa Recipe
Easy Recipes Indian Recipes Sweet Recipes

Baklawa Recipe in Hindi – बकलावा रेसिपी – Indian Recipes

आज हम आपको बकलावा रेसिपी (Baklawa Recipe) बता रहे है। यह एक मि​डल इस्टर्न स्वीट मीट रेसिपी है, आप इसे काफी आसानी से अपने घर पर सिर्फ कुछ देर में बना सकते हैं।

Baklawa Recipe

पकाने का समय: 2 घंटे

कितने लोगों के लिए: 5

तैयारी का समय: 15 मिनट

कठिनाई स्तर: आसान

टोटल टाइम: 2 घंटे 15 मिनट

बकलावा की सामग्री – Ingredients for Baklawa

80 pcs फीलो शीट 600 ग्राम पिस्ता
1 kg मक्खन 1 kg चीनी
400 ml (मिली.) पानी

बकलावा बनाने की वि​धि

1: सबसे पहले बेकिंग ट्रे में फिलो शीट लगा लें।
2: फिर शीट को बटर लगाकर चिकना करके इस पर पिस्ते लगा लें। अब इस प्रक्रिया को कम से कम तीन बार दोहराएं।
3: अब बकलावा को अपनी मनपसंद आकार में काटकर इसे प्रीहिटेट ओवन में 2 घंटे के लिए 130 डिग्री पर बेक कर लें।
4: फिर एक बार यह बेक हो जाए तब इस पर शुगर सिरप फैलाकर और पिस्ते से गार्निश करके सर्व कीजिए।

Key Ingredients:

पिस्ता, फीलो शीट, चीनी, पानी, मक्खन

Follow our Social Pages for More Sweet Recipes and Latest Updates.

Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest

Share Baklawa Recipe in Hindi with your friends.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *