आज हम आपको वेनिला कैपुचिनो रेसिपी (Vanilla Cappuccino Recipe) बता रहे है। यह कॉफी और वेनिला स्वाद का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन है। कॉफी के स्वाद को बढ़ाने के लिए यह कैपुचिनो दूध में बस वेनिला एसेंस का इस्तेमाल किया गया है।
Vanilla Cappuccino Recipe
पकाने का समय: 05 मिनट |
कितने लोगों के लिए: 1 |
तैयारी का समय: 05 मिनट |
कठिनाई स्तर: आसान |
टोटल टाइम: 10 मिनट |
वेनिला कैपुचिनो की सामग्री – Ingredients for Vanilla Cappuccino |
|
3/4 कप दूध | 1/2 कप स्ट्रॉन्ग ब्रूड कॉफी |
1/2 टी स्पून वनीला एक्सट्रेक्ट | 1/2 टी स्पून चीनी |
एक चुटकी दालचीनी |
वेनिला कैपुचिनो बनाने की विधि |
1: सबसे पहले एक सॉस पैन में दूध और वेनिला डालकर गैस पर तब तक गर्म होने दें जब तक कि उसमें बुलबुले न आने लग जाए। जब आपका लिक्विड गरम हो रहा है, आप इसे जलने से बचाने के लिए लगातार चलाते रहे। |
2: अब वनीला और दूध को आंच से उतारकर चीनी डालकर इसे घुलने तक चलाते रहे। |
3: अब दूध के मिश्रण को झागदार होने तक फेंटने के लिए मिल्क फ्रायर या ब्लेंडर का उपयोग करें। फिर दूध के झाग की ऊपर की परत को धीरे से चम्मच से हटाकर इसे एक छोटे कटोरे या कप में अलग निकालें। इसकी आपको बाद में जरूरत होगी। |
4: फिर इसके बाद, एक मग में स्ट्रॉन्ग ब्रूड कॉफी या एस्प्रेसो का एक शॉट भरकर उसके ऊपर झागदार, गर्म दूध डालें। इस पेय के ऊपर से झाग रखने के लिए चम्मच का प्रयोग करें। |
5: अंत में कैपुचिनो के ऊपर दालचीनी छिड़क कर रेसिपी को खत्म करें। |
Key Ingredients:स्ट्रॉन्ग ब्रूड कॉफी, दूध, चीनी, वनीला एक्सट्रेक्ट, एक चुटकी दालचीनी |
Follow our Social Pages for More Breakfast Recipes and Latest Updates.
Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest
Share Vanilla Cappuccino Recipe in Hindi with your friends.